Home » , , » ख़बरदार जो किसी ने ऐश्वर्या को मोटी कहकर मजाक उड़ाया तो

ख़बरदार जो किसी ने ऐश्वर्या को मोटी कहकर मजाक उड़ाया तो


ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चे को जन्म देने के बाद मोटी हो गईं तो उनपर लोग कमेंट करने लगे। वहीं लारा दत्ता ने प्रेग्नेंसी के बाद भी अपने फिगर को मैंटेन रखा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। खुद को ऐश्वर्या से बेहतर बताए जाने के कारण लारा गुस्से में हैं। 


उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई है और कहा है कि मर्दों को ऐश्वर्या की इज्जत करनी चाहिए और मोटापे के आधार पर कोई विचार नहीं बनाना चाहिए। 


'किसी को ऐश्वर्या पर कमेंट पास करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह प्रेग्नेंसी के दौरान काफी परेशानी से गुजरी हैं। मैंने तो योगा करके अपना वजन घटाया है। लेकिन यह करना मेरा निजी फैसला था। अब, ऐश ने नहीं किया तो वह उनका फैसला था। इसलिए किसी के बारे में जजमेंटल होने से बचना चाहिए।'


aishwarya rai

Lara dutta,

aishwarya rai and  lara dutta,
प्यारी सी बेटी सायरा की मां लारा से जब यह पूछा गया कि क्या वह ऐश्वर्या को वजन घटाने के लिए टिप्स देना चाहेंगी तो उनका कहना है कि एक मां की निजी जिंदगी का हमें सम्मान करना चाहिए। वह खुद सोच सकती हैं कि उनको क्या करना है। लारा, शिल्पा शेट्टी को योगा की डीवीडी गिफ्ट कर रही है, जो मां बनने वाली हैं। लारा प्रेग्नेंसी के दौरान फिगर मैंटेन रखने की ट्रेनिंग महिलाओं को देंगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.