Home » » इस रसना गर्ल का यह सपना हमेशा के लिए रह गया अधूरा

इस रसना गर्ल का यह सपना हमेशा के लिए रह गया अधूरा


Rasna Girl

तरुणी सचदेव ने ग्लैमर जगत में कदम रखा था तब वह केवल पांच साल की थी मगर उनकी आंखों में बड़े बड़े सपने थे| तरुणी बड़ी होकर बहुत बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था| 14 साल की उम्र में ही इस टैलेंटेड बाल कलाकार की दर्दनाक मौत हो गई| 

नेपाल के जोमसोम में हुए प्लेन हादसे में वह उन 11 भारतीयों में से एक थी जिनकी जान चली गई| तरुणी को 2004 में पहली बार अपनी फिल्म में लेने वाले निर्देशक विनयन टीजी उनकी मौत से बेहद दुखी हैं|

उन्होंने तरुणी के सपने के बारे में जानकारी देते हुए बताया और कहा, ''वह जब पहली बार मुझसे मिली थी तो उसने कहा था..अंकल में एक दिन आपकी फिल्म में हीरोइन बनना चाहती हूं...जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तब आप मुझे अपनी फिल्म में हीरोइन के तौर पर साइन करना|''विनयन ने कहा, मैं उसके वो शब्द भूल नहीं पा रहा| 

तरुणी अपनी माँ के साथ नेपाल के मुक्तिनाथ धाम गई थी मगर कभी वापस न लौटी| उनके पिता हरेश सचदेवा माँ-बेटी का शव लेने नेपाल गए हैं| तरुणी ने मलयालम फिल्मों के अलावा लगभग 40 विज्ञापनों में भी काम किया था|सॉफ्ट ड्रिंक 'रसना' का विज्ञापन करने के बाद वह 'रसना गर्ल' के नाम से जानी जाने लगी थीं| इसके अलावा वह अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'पा' में भी नजर आई थीं|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.