![]() |
| Karishma kapoor |
करिश्मा का कहना है कि उनकी बेटी सात साल की है और अब वह अपनी मां को स्क्रीन पर देखकर समझ सकती है। बेटा कियान राज अभी दो साल का है। फिल्म में काल्पनिक तत्व थे, विभिन्न पोशाकें थी, आलौकिक पहलु थे जो कि वह देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म 3डी थी जो कि मेरे लिए बिल्कुल नई थी। मैने इससे पहले इस तकनीक के साथ कभी काम नहीं किया था और मै यह प्रयोग करना चाहती थी।
करिश्मा कहती है मुझे पता है लोग सोच रहे हैं मैने यह फिल्म क्यों साइन की पर मुझे पता है मैने क्या किया। फिल्म की कहानी मुझे अच्छी लगी और एक ही फिल्म में मैने कई किरदार निभाए। 3डी के कारण करिश्मा के परिवार वाले फिल्म को प्राइवेट थिएटर में नहीं देख पाए। मै चाहती थी सब लोग मुझे थिएटर में जाकर देखे 3डी इफेक्ट के साथ।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.