![]() |
| karishma kapoor |
शुक्रवार यानी 11 मई को 'इशकजादे' और 'डेंजरस इश्क' एक साथ रिलीज हुईं। पहले दिन की बात की जाए तो 'डेंजरस इश्क' पर 'इशकजादे' भारी पड़ती नजर आ रही है।
'इशकजादे'के प्रति लोगों की उत्सुकता कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। 'इशकजादे' में दो युवाओं के प्रेम को दिखाया गया है जिनके परिवार एक दूजे के जानी दुश्मन हैं। जिसके चलते ये दोनों भी एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं।
फिल्म के एक्टर अर्जुन कपूर की यह पहली फिल्म है। उनका साथ दे रही हैं परिणीति चोपड़ा, जिन्होंने 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। इन दोनों इश्कजादों को टक्कर देने के लिए पर्दे पर उतरी है 'डेंजरस इश्क'। इस फिल्म में करिश्मा कपूर हैं।
फिल्म जगत के जानकारों का कहना था कि करिश्मा की स्टार वैल्यू इन नए स्टार के मुकाबले ज्यादा है और उनकी फिल्म को अच्छी शुरूआत मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इश्कजादों को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60-70 फीसदी तक ओपनिंग मिली है।
करिश्मा की 'डेंजरस इश्क' अच्छे प्रमोशन के बावजूद मात्र 10-20% ही ओपनिंग कर पाई। आने वाले समय में 'इशकजादे' और बेहतर कमाई करने में कामयाब हो सकती है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.