Home » , » रेखा को सम्मानित करेगा आईफा

रेखा को सम्मानित करेगा आईफा


नई दिल्ली। तीन दशक तक दर्शकों को अपनी अदाओं तथा अभिनय से मंत्रमुग्ध करने वाली अभिनेत्री रेखा को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए आगामी आईफा पुरस्कार समारोह 2012 में सम्मानित किया जाएगा।

Rekha
1970 में सावन भादों के साथ अपनी फिल्मी यात्रा शुरू करने वाली 57 वर्षीय रेखा ने दो अनजाने, उमराव जान और सिलसिला जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जादू बिखेरा। आईफा हर साल फिल्म बिरादरी से किसी एक शख्सियत को सम्मानित करता है जिसने भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है और इस साल रेखा को उनकी उपलब्धियों के लिए चुना गया है।


रेखा ने कहा, मैं सम्मानित होने का सोचकर गौरवान्वित हूं। लंबी यात्रा रही है और उम्मीद है कि सिनेमा के प्रति मेरा जुनून और प्यार मेरे सभी प्रशंसकों तक पहुंचता रहेगा। मैं खासतौर पर ऐसे वक्त में सम्मानित होते हुए खुश हूं जब फिल्म उद्योग सौ साल पूरे होने की खुशी मना रहा हो।

इससे पहले सम्मान पाने वाले दिग्गजों में वीके मूर्ति और यश जौहर जैसे नाम रहे हैं। आईफा समारोह का आयोजन 7 से 9 जून तक सिंगापुर के लॉयन सिटी में किया जाएगा।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.