Home » » सलमान ने दिया आमिर के बेटे जुनैद का साथ

सलमान ने दिया आमिर के बेटे जुनैद का साथ


आमिर खान के बेटे जुनैद लो प्रोफाइल ही रहते हैं। लेकिन पिछले दिनों जब उन्होंने कुछ खास किया तो सलमान खान सहित तमाम स्टारों ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। 
जुनैद अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं, लेकिन जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने सतारा जिले के हैंडीकैप्ड लोगों की मदद के लिए एक फंड-रेजर मैच रखा। यह फंडा उनका हिट रहा। 
व्यस्तता की वजह से भले ही आमिर मैच नहीं खेल सके, लेकिन सलमान खान ने दिल से इसमें जुनैद की मदद की। सल्लू के साथ उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी वहां मुस्तैद दिखे। अरबाज खान और सुहेल सहित उनके परिवार के तमाम लोग वहां मौजूद थे। सल्लू ने सिलेब्रिटी टीम की कप्तानी की। हालांकि उन्होंने कहा कि कैप्टन तो असल में रानी मुखर्जी थीं। 

सबसे खास बात यह रही कि आमतौर पर लोग अपोजिट टीम के विकेट गिरने पर खुशियां मनाते हैं, लेकिन यहां जिस भी सिलेब्रिटी का विकेट गिरता था, जुनैद की टीम के लोग उसे वहां आने का शुक्रिया अदा करने पहुंच जाते थे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.