अजय देवगन का नाम बॉलीवुड के सुपर फिट हीरो में हमेशा लिया जाता है और इसी वजह से उन्हें नया निक नेम द इंडियन हल्क दिया गया है। अपने इस नए नाम को साबित किया अजय ने फिल्म बोल बच्चन बोल के सेट पर।
इस फिल्म में अजय एक पहलवान का रोल निभा रहे हैं। एक सीन में उन्हें अखाड़े में उपयोग किया जाने वाले बल्लम उठाना था, जिसका वजन 50 किलोग्राम था। देसी अखाड़े में पहलवान बल्लम का उपयोग वर्कआउट के दौरान करते हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक हल्का बल्लम मंगाया ताकि अजय को कोई तकलीफ नहीं हो। यह बात अजय को पता चली तो शूटिंग वाले दिन वे 50 किलोग्राम वाला बल्लम लेकर खुद पहुंच गए और उन्होंने उसी तरह बल्लम को उठाया और घूमाया जैसे पहलवान घूमाते हैं।
रोहित ने अजय को 50 किलो वाला बल्लम उठाने से रोका, लेकिन अजय को तो परफेक्ट शॉट देने की धुन सवार थी और उन्होंने रोहित की बात को अनसुना कर दिया। हल्क स्टाइल में पूरे परफेक्शन के साथ अजय ने शॉट दिया।
अजय देवगन फिल्म्स और श्री अष्टविनायक एलएफएस इंफ्रा लिमिटेड द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टुडियो द्वारा प्रस्तुत बोल बच्चन बोल 6 जुलाई को रिलीज हो रही है जिसमें अजय के अलावा अभिषेक बच्चन भी हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.