Home » , » अपनी बीवी का यह रूप देखकर दुखी हुए थे संजू बाबा!

अपनी बीवी का यह रूप देखकर दुखी हुए थे संजू बाबा!

manayata -sanjay dutt
manyata

मान्यता बॉलीवुड में स्ट्रगलर थीं तब प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में उन्होंने 'अल्हड़ मस्त जवानी' आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। उसी दौरान, उनकी शादी संजय दत्त से हुई। जब संजू बाबा को इस बात का पता चला तो वह दुखी हुए। वह चाहते थे कि फिल्म से इस सॉन्ग को हटा दिया जाय। उन्होंने प्रकाश झा से अनुरोध किया कि इसे फिल्म में नहीं दिखाया जाय। लेकिन, वह इसके लिए तैयार नहीं हुए क्योंकि उनका मानना था कि मान्यता ने बहुत मेहनत करके इसमें बढ़िया पर्फार्मेंस दिया है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.