 |
| sonakshi |
सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म इंडस्ट्री में आए दो साल हो गए हैं| फिल्म दबंग से इंट्री करने के बाद अब वह अक्षय कुमार के साथ 'राउडी राठौर' में नजर आएंगी| इसके अलावा वह इस साल लगभग पांच फिल्मों में नजर आएंगी|
करियर की शुरुआत उन्हें सलमान जैसे सीनियर अभिनेता के साथ करने को मिली| इसके बाद राउडी राठौर,जोकर और सन ऑफ़ सरदार जैसी फिल्मों में भी वह अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ नजर आएंगी| सोनाक्षी की यह बढ़ी उपलब्धि कहा जा सकता है लेकिन एक पक्ष ये भी है कि उनके हम उम्र को-स्टार उनके साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे|
सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर और शाहिद कपूर को सोनाक्षी के साथ फिल्म ऑफर की गई थी मगर इन दोनों ने ही फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया| यंग सितारों को भले ही सोनाक्षी के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करने में दिलचस्पी नहीं हो मगर अक्की तो सोना की खूब तारीफ करते हैं| उन्होंने कहा कि सोनाक्षी बहुत ही स्वीट लड़की हैं और उनमें अच्छी अभिनेत्री बनने के सारे गुण हैं|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.