 |
| aishwarya |
ऐश्वर्या जो कि अच्छी खासी मोटी हो गई हैं, के बारे में कहा जा रहा है कि वे दोबारा फिल्मों में आने की सोच रही हैं।
दरअसल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की ओर से उनके पास रोज ही कई सि्क्रप्ट्स भेजी जा रही हैं।
परिणाम यह हुआ है कि उनके पास आ रही ढेरों स्क्रिप्ट्स में से एक ने अंततः ऐश्वर्या का ध्यान खींचा भी है। यह रोल महिला प्रधान है और फिल्म है साउथ की।
ऐश का मोटापा देखते हुए यह सही निर्णय लगता है। हालांकि यह भी सुनने में आया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक दूसरा बेबी प्लान कर रहे हैं।
 |
| aishwarya |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.