Home » » कौन बनेगी भंवरी : मल्लिका, प्रियंका, बिपाशा या कंगना

कौन बनेगी भंवरी : मल्लिका, प्रियंका, बिपाशा या कंगना

mallika shehrawat
भंवरी देवी मर्डर केस पर बॉलीवुड की नजरें काफी समय से हैं। कई प्रोडक्शन हाउस इस कांड पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। इधर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर निर्देशक काम कर चुके निखिल टांक ने राजस्थान की लोकगायिका और नर्स भंवरी देवी के हत्याकांड पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है। इस फिल्म में शीर्षक भूमिका के लिए कई हीरोइनों के नाम चल रहे हैं, जिनमें मल्लिका शेरावत, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, कंगना रानौत और जैकलिन फर्नांडिस प्रमुख हैं। हालांकि अभी किसी भी हीरोइन का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन भंवरी के किरदार के लिए मल्लिका का नाम सबसे ऊपर है। निखिल टांक का भी कहना है कि अगर मल्लिका इस रोल के लिए मान जाती हैं, तो सबसे अच्छा रहेगा। वे मल्लिका के साथ इमरान हाश्मी की जोड़ी बनाना चाह रहे हैं। अगर इमरान की तारीखें नहीं मिलती हैं, तो उनकी जगह पर रणदीप हुड्डा को लिया जा सकता है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.