Home » , » जिगरी दोस्त की खुशी के लिए शाहरुख 'मन्नत' से चलकर आए, बिना बताए

जिगरी दोस्त की खुशी के लिए शाहरुख 'मन्नत' से चलकर आए, बिना बताए

shahrukh khan
किंग खान वैसे तो पार्टिंयों में कम ही देखे जाते हैं। जिनसे मिलना हो, वह अपने महल मन्नत में ही मिल लेते हैं। लेकिन, पिछले दिनों उन्होंने एक पार्टी में बिना बताए पहुंचकर सबको चौंका दिया। शाहरुख की फिल्म 'ओम शान्ति ओम' के स्क्रिप्ट राइटर मुश्ताक की बर्थडे पार्टी एकता कपूर ने अपने बंगले पर की। जब अचानक उस पार्टी में शाहरुख पहुंचे को एकता और मुश्ताक सरप्राइज्ड रह गए। शाहरुख ने मुश्ताक को गले से लगा लिया। उसके बाद, वह एकता के साथ बिजी देखे गए। मुश्ताक के साथ शाहरुख की गहरी दोस्ती फिल्म 'दिल तो पागल है' के जमाने से है। उस समय मुश्ताक फिल्म पत्रकार थे। बाद में शाहरुख ने उनको ओम शान्ति ओम का स्क्रिप्ट राइटर बनाकर उनके करियर को नई ऊंचाई दी। शाहरुख ने इस मौके पर कहा कि वह यहां अपने दोस्त को बधाई देने आए हैं। शाहरुख ने अपनी इस अदा से पार्टी को और मस्त कर दिया। देखा आपने, किंग खान अपने दोस्तों का कितना खयाल रखते हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.