Home » » घई और भट्ट नहीं, सभी को चाहिए सलमान खान

घई और भट्ट नहीं, सभी को चाहिए सलमान खान

salman
सलमान के साथ सोनाक्षी हिट क्या हुईं, अब हर कोई बॉलीवुड में हिट होने के लिए सलमान का साथ ढूंढ़ रहा है। बॉलीवुड में सुभाष घई, महेश भट्ट जैसे डायरेक्टर्स नए चेहरों को फिल्म इंडस्ट्री में लाने और चमकाने के लिए मशहूर रहे हैं। लेकिन आज के दौर में इस काम के लिए मशहूर हैं सलमान खान। सलमान खान की मेंटर वैल्यू इतनी ज्यादा है कि ऐक्टर्स सलमान से अपने बच्चों की लांचिंग की मिन्नतें करते हैं। - गोविंदा अपनी बेटी नर्मदा को सलमान की हीरोइन के तौर पर लांच करना चाहते थे। पर सलमान की कृपा न हुई, सो नर्मदा अभी भी परदे पर चमकने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दरअसल सलमान ने जिसे अपने साथ लांच कर लिया, उसकी लाइफ बन जाती है। - कहते हैं कि फिल्म पार्टनर में गोविंदा को लिए जाने की राय सलमान ने ही डायरेक्टर डेविड धवन को दी थी। गोविंदा का कैरियर लगभग डूब चुका था। लेकिन सलमान की नजर उन पर पड़ी और वे फिर से चर्चा में आ गए। - मोटी-ताजी सोनाक्षी को फिल्म में बतौर हीरोइन लेने की राय उन्होंने अरबाज को दी और सोनाक्षी भी हिट हो गईं। जरीन खान पर उनकी नजर पड़ी और एक एक्स्ट्रा से सुपरहिट हाउसफुल-2 तक का सफर जरीन खान ने बहुत कम समय में ही कर लिया। - कैटरीना को तो उन्होंने अपना दिल और वरद हस्त प्रदान किए। कैटरीना इस समय बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। अब सलमान की नजर में आए हैं आदित्य पंचोली के बेटे। अब उनकी चमक सब देखेंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.