Posted by Binda Singh
Posted on 17:00
with No comments
mahi gill
shabana aajmi-
madhuri dixit
फिल्म 'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित के साथ शबाना आजमी, रवीना टंडन और माही गिल भी नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन हैं।
माधुरी इस फिल्म में समाज से अन्याय को दूर करने के लिए महिलाओं के गैंग की सरगना का रोल कर रही हैं। यह फिल्म संपत पाल देवी के 'गुलाबी गैंग' पर आधारित है। इसके निर्माता रा.वन को निर्देशित कर चुके अनुभव सिन्हा हैं।
अनुभव सिन्हा ने फिल्म को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। प्री प्रोड्क्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
माधुरी दीक्षित नेने हाल ही में अपने डॉक्टर पति के साथ अमेरिका से मुंबई शिफ्ट कर चुकी हैं। मुंबई आने के बाद माधुरी ने पहली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' साइन की थी जो 'इश्किया' का सिक्वल है।
'गुलाब गैंग' इस साल माधुरी की दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा माधुरी एक डांस शो 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका निभाने जा रहीं हैं।
Share this article :
0
comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.