Home » , , » करीना कपूर : एक गाने के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर!

करीना कपूर : एक गाने के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर!

Fresh naukri .com


हीरोइन के आइटम सांग ‘हलकट जवानी’ में करीना कपूर बेहद आकर्षक और सेक्सी नजर आ रही हैं। फिलहाल तो इस गाने में करीना के लुक के फोटो ही रिलीज हुए हैं और लोग उनके दीवाने हो गए हैं। गाना जब देखने को मिलेगा तो पता नहीं क्या हाल होगा। करीना के इस लुक से दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस.जे. सूर्या बेहद प्रभावित हुए हैं और उन्होंने अपनी दक्षिण भारतीय फिल्म में एक आइटम सांग के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर करीना के आगे रखा है। सूत्रों का कहना है कि करीना और सूर्या की जान-पहचान पुरानी है। करीना की बहुत पहले रिलीज हुई ‘खुशी’ में दोनों ने साथ काम किया था। करीना के सेक्सी लुक के बारे में सूर्या का मानना है कि वे इतनी सुंदर पहले कभी नहीं लगी है इसलिए वे अपनी फिल्म में करीना पर एक आइटम सांग फिल्माना चाहते हैं। सूर्या ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कितनी रकम करीना को ऑफर की है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोग इसे एक करोड़ रुपये बता रहे हैं। फिलहाल करीना ने न हां की है और ना भी नहीं बोला है।



Health tip
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.