 |
| kareena kapoor |
हीरोइन’ के आइटम सांग ‘हलकट जवानी’ के लिए करीना कपूर ने विशेष तौर पर अपना फिगर बनाया है। वे बेहद स्लिम और सेक्सी नजर आ रही हैं। करीना के मुताबिक इस गाने की डिमांड थी इसलिए उन्होंने सेक्सी लुक अपनाया। उनके कर्व नजर आ रहे हैं, लेकिन वे मोटी नजर नहीं आ रही हैं।करीना के मुताबिक मोटी लड़कियों को सेक्सी नहीं कहा जा सकता। भले ही उन्होंने नाम नहीं लिया हो, लेकिन उनका इशारा सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन की ओर है। इन दोनों हीरोइनों का वजन काफी बढ़ा हुआ है, इसके बावजूद उन्हें सेक्सी कहा जा रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि पहले बॉलीवुड में वजनदार हीरोइनों को ही पसंद किया जाता था और विद्या-सोनाक्षी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं। सोनाक्षी के बढ़े वजन की तरफदारी करते हुए पिछले दिनों अक्षय कुमार ने कहा था कि उन्हें ‘हरीभरी’ हीरोइनें अच्छी लगती हैं।
करीना के कमेंट के बारे में जब सोनाक्षी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीना ने ऐसा कुछ नहीं बोला है और वे जब उनके सामने कहेंगी तभी वे यह बात मानेंगी। फिगर के मामले में करीना सेक्सी हैं या सोनाक्षी, इसका फैसला आप कीजिए।
----------

--
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.