 |
| madhuri dixit |
 |
| madhuri dixit |
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी मुस्कान की चमक बिखेरने के बाद अब माधुरी दीक्षित आसमान में भी जगमगाएंगी। उनके प्रशंसकों ने ओरियन कॉन्स्टलेशन के एक तारे का नाम माधुरी दीक्षित रखा है। 45 वर्षीय धक धक गर्ल माधुरी इस तोहफे से बेहद खुश हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उन्होंने एक तारा मेरे नाम कर दिया। माधुरी इस समय छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा को जज कर रही हैं। शो के सेट पर ही एम्प्रेस फैनपेज नाम की संस्था के 13 सदस्यों ने उनसे मिलकर उन्हें स्टार सर्टिफिकेट भेंट किया। इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर के प्रशंसकों ने भी ओरियन कॉन्स्टलेशन के एक तारे को उनका नाम कर दिया था। यह तोहफा शाहिद को इसी वर्ष फरवरी में उनके जन्मदिन पर मिला था।
इससे पहले न्यूयॉर्क स्थित संस्था इंटरनेशनल लूनर जियोग्राफिकल सोसाइटी ने चांद के एक लूनर क्रेटर का नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर रखा था। माधुरी दीक्षित ने स्टार फाउंडेशन नाम की संस्था द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है। इसमें बताया गया है कि एक तारा उनके नाम कर दिया गया है। स्टार फाउंडेशन की वेबसाइट के मुताबिक इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के पास कई तारों के नाम नहीं हैं, सिर्फ नंबर हैं।
अमेरिकी में स्थित इस संस्था के मुताबिक, जो व्यक्ति किसी के नाम एक तारे को देना चाहता है, वह उनसे यह खरीद सकता है। वेबसाइट के मुताबिक तारे के नाम देने का सबसे सस्ता दाम 40 डॉलर (करीब 2211 रुपये) है। वेबसाइट पर इस सेवा का उपयोग कर चुके हजारों लोगों की सूची भी शामिल है।
----------

--
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.