 |
susmeta sen
|
 |
susmeta sen |
एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हाल ही में एक कार्यक्रम में वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गईं। सुष्मिता सेन की स्टुडेंट हिंमागिनी सिंह यदु ने हाल ही में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल टाइटल जीता है। उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ट्यूब ड्रेस पहनी सुष बेहद उत्साहित थीं और उपस्थित लोगों से बातचीत करने में उन्हें ध्यान नहीं रहा कि उनकी अंडरवियर नजर आ रही है। वे आराम से बात करती रही और उपस्थित फोटोग्राफर्स ने उनके फोटो उतार लिए।
सुष्मिता सेन ने कहा कि हिमागिंनी ने यह टाइटल जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है और यह शानदार उपलब्धि है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.