 |
rajanikantha-ajay devgain |
रजनीकांत और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कोचाद्दइयां' से रजनी दो साल बाद परदे पर आएंगे। उनकी नासाज तबीयत की वजह से इसकी शूटिंग कई बार टली। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को तमिलनाडु और केरल के थिएटर्स ने बुक किया था।
दीवाली पर ही कमल हासन की हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्म 'विश्वरूपम' भी रिलीज होने वाली थी लेकिन कमल ने इसे टालकर रजनी के लिए रास्ता खाली कर दिया।
अब खबर है कि अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के लिए बॉस यानी रजनी पीछे हट गए हैं। अजय देवगन की मेगाबजट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' भी दीवाली पर रिलीज होगी। इससे 'कोचाद्दइयां' के हिंदी वर्जन पर असर होता इसलिए इसके रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है।
तो इस तरह से अजय देवगन से बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में पीछे हट गए रजनीकांत!
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.