Home » , » खुद ही रेस से बाहर हुईं नरगिस

खुद ही रेस से बाहर हुईं नरगिस

nargis
नरगिस फखरी की आंखें इन दिनों घर के दरवाजे और कान टेलीफोन की घंटी पर लगे रहते हैं। हर घंटी पर उन्हें उम्मीद बंधती है कि कोई फिल्म निर्माता होगा जो फिल्म का ऑफर उन्हें देगा। रॉकस्टार रिलीज हुए महीनों हो गए, लेकिन नरगिस को अब तक कोई फिल्म नहीं मिली है।रॉकस्टार बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा नहीं चली है, लेकिन इसका सारा फायदा रणबीर कपूर ले उड़े हैं। ढेर सारे अवॉर्ड उन्होंने जमा कर लिए हैं और शानदार एक्टर का ठप्पा भी लगवा लिया है। दूसरी ओर नरगिस की स्थिति में जरा सा भी फर्क नहीं पड़ा। वे तो उन दिनों को कोस रही हैं जब रॉकस्टार की शूटिंग चल रही थी और उन्होंने कुछ ‍महत्वपूर्ण फिल्मों के ऑफर्स ये सोचकर ठुकरा दिए थे कि रॉकस्टार के बाद उनके घर के आगे फिल्म प्रोड्यूसर्स की लाइन लग जाएगी और वे खास फिल्में ही साइन करेंगी। इनमें रेस 2 जैसी महत्वूपर्ण फिल्म भी है, जिसे ठुकराने के पहले नरगिस ने पल भर भी नहीं सोचा। निर्देशक अब्बास-मस्तान तो हैरान रह गए कि इस लड़की की तो एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ये हमें मना कर रही है। अब नरगिस को समझ में आ गया है कि यदि वे उन फिल्मों को साइन कर लेती तो कम से कम आज उन्हें करने को तो कुछ काम होता।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.