Home » , , » शाहिद और कटरीना के बीच 'इश्क'

शाहिद और कटरीना के बीच 'इश्क'


Hindi cinema gossip

shadi-katreena
अब सल्लू मियां शाहिद कपूर को शायद ही सीधी नजर से देख पाए। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है। आखिरकार शाहिद कपूर उनकी एक्स के साथ इश्क फरमाने वाले हैं। शुक्र है यह ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी, वर्ना तो सल्लू पता नहीं क्या कर गुजरते! बता दें कि सब कुछ सही रहा, तो शाहिद कटरीना कैफ के साथ प्रभुदेवा की अगली फिल्म 'नमक' में नजर आएंगे। वैसे, कैट के साथ अपनी जोड़ी को लेकर शाहिद भी काफी एक्साइटेड होंगे। आखिर दोनों पहली बार रोमांस जो करने जा रहे हैं। वैसे, ये दोनों लीड पेयर के रूप में पहले भी स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले थे, लेकिन होते-होते बात कैंसल हो गई। जी हां, 2007 में राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म में कटरीना और शाहिद को लीड रोल में लेने का प्लान बना रहे थे। लेकिन अंतिम समय पर बात बनी नहीं। इसके बाद दोनों के ग्रह फिर से मिलते नजर आ रहे थे, जब एक और फिल्म में इनके साथ होने की बात आई। दरअसल, इम्तियाज अली की बीवी प्रीति उन्हें एक रीमेक में लेने का मन बना रही थीं। बात यहां भी नहीं बनी। खैर, पता चला है कि प्रभुदेवा की यह फिल्म ड्रग्स ट्रेड पर बनाई जा रही है। इसमें शाहिद एक एक्शन हीरो के रूप में दिखेंगे। सूत्रों ने बताया कि कैट भी फिल्म करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिलहाल बिजी होने के चलते वह जनवरी 2013 के बाद ही शूट कर पाएंगी। ऐसे में प्रभुदेवा को भी उनका वेट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।
shahid-katreena

Web developer and designer
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.