Home » » नंबर गेम से दूर असिन

नंबर गेम से दूर असिन


Search engine optimization
asin
asin


वैसे, तो साउथ की कई हिरोइनों ने बॉलिवुड में हाथ आजमाए हैं, लेकिन असिन की बात कुछ अलग है। आखिर उनके खाते में गजनी, रेडी, हाउसफुल 2 जैसी जबर्दस्त हिट फिल्में जो हैं। खास बात यह है कि उनकी ये तीनों ही फिल्में 100 करोड़ वाले क्लब में शामिल हैं। हालांकि इस सक्सेस से असिन खुश तो हैं, लेकिन खुद को वह कॉम्पिटीशन से दूर ही रखना चाहती हैं और नंबर रेस में भी नहीं आना चाहतीं। असिन कहती हैं, 'मैं नंबर्स की परवाह नहीं करती। चाहे वह नंबर वन एक्ट्रेस का ताज हो या फिर 100 करोड़ क्लब। मैं खुश हूं कि मेरी फिल्में इस हद तक सफल रही हैं, लेकिन हर बार ऐसा होने की उम्मीद मैंने की भी नहीं थी। आखिर यह मेरे हाथ में नहीं हैं। मैं बस अपना काम अच्छी तरह करती हूं।' असिन का यह भी मानना है कि अगर फिल्म चलती है, तो बहुत लगता है। लेकिन फिल्म बनाते हुए यही लगता है कि पूरे एफर्ट्स मन से किए जाएं, ताकि दर्शकों को यह अच्छी लगे। असिन के अलावा, करीना और सोनाक्षी सिन्हा भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं। क्या वह उनसे राइवलरी फील करती हैं? इस बात को असिन सिरे से नकार देती हैं। वह कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि हीरोइनों के बीच में ऐसी कुछ बात होनी चाहिए। बल्कि उन्हें बस अपने रोल पर फोकस करके मस्त रहना चाहिए। यह राइवलरी जैसी बात हीरोज के लिए ही ठीक है। आखिर हमारी इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटेड है और फिर फिल्मों की प्रॉफिट शेयरिंग भी तो उन्हीं को मिलती है।' वाकई असिन की बात में दम है, लेकिन सवाल यह है कि क्या बाकी हीरोइनें उनकी इस पॉलिसी को फॉलो करेंगी!

Tours and travels
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.