Home » , , , » बहन हो तो सोनाक्षी जैसी

बहन हो तो सोनाक्षी जैसी


Advertise here
sonakshi sinha

sonakshi sinha

बॉलिवुड में यह ट्रेंड नया नहीं है, जब कोई बॉलिवुड फैमिली अपने बेटे या बेटी को इंडस्ट्री में सेटल करने के लिए फिल्म बना रही हो। ऐसे सिलेब्रिटीज की भी कमी नहीं है, जिन्होंने अपने होम प्रॉडक्शन में अपने बेटे, बेटी या फिर भाई को लॉन्च किया हो। बहरहाल, इस लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है। खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने भाई लव और कुश के लिए एक फिल्म प्रॉड्यूस करने वाली हैं। यही नहीं इस फिल्म में वह खुद भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि लव इससे पहले फिल्म 'सदियां' में नजर आ चुके हैं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, कुश संजय लीला भंसाली को 'सांवरिया' और अभिनव कश्यप को 'दबंग' में असिस्ट कर चुके हैं। एक सोर्स ने बताया, 'अब कुश अपनी बहन की फिल्म डायरेक्ट करेंगे। इसमें सोनाक्षी मेन लीड रोल में होंगी और लव भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे। फिलहाल सोनाक्षी के अपोजिट मेन लीड की तलाश की जा रही है।' हालांकि अभी फिल्म को फ्लोर पर जाने में टाइम लगेगा। दरअसल, अभी सोनाक्षी 'सन ऑफ सरदार' और 'लुटेरा' की शूटिंग में बिजी हैं। उनके होम प्रॉडक्शन की शूटिंग इन फिल्मों के पूरे हो जाने के बाद ही शुरू होगी। सोनाक्षी के एक करीबी ने बताया कि जहां तक उनके होम प्रॉडक्शन की फिल्म की बात है, तो वह नेक्स्ट ईयर तक ही शुरू होगी। फिलहाल वह फिल्म के लिए ए-लिस्ट एक्टर सर्च कर रही हैं। वहीं, फिल्म के प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट भी जल्द ही होगी। वाकई बहन हो तो सोनाक्षी जैसी, जो अपने भाईयों को सेटल करने के लिए फिल्म बना रही हैं!

Health tips
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.