 |
| ajay devgan |
80 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक जीतेंद्र-श्रीदेवी अभिनीत 'हिम्मतवाला' का रीमेक बने जा रहा है और इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. साजिद खान फिल्म का निर्देशन करेंगे.
"हिम्मतवाला भले ही एक महान फिल्म ना हो लेकिन ये बहुत मनोरंजक फिल्म है. इसमें एक मसाला फिल्म के सारे तत्व हैं. इसलिए मैंने फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया."
साजिद खान, निर्देशक
मुंबई में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए साजिद खान ने कहा, "हिम्मतवाला भले ही एक महान फिल्म ना हो लेकिन ये बहुत मनोरंजक फिल्म है. इसमें एक मसाला फिल्म के सारे तत्व हैं. इसलिए मैंने फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया."
इससे जुड़ी ख़बरें
'रास्कल्स' में क्या बुराई है: डेविड धवन
किसी से लड़ाई करने में दिलचस्पी नहीं: सोनाक्षी
'ख़ूबसूरत लड़कियों के पीछे भागते हैं पुरुष'
हालांकि साजिद ये साफ करना भी नहीं भूले कि उनकी फिल्म ओरिजिनल 'हिम्मतवाला' से बिलकुल अलग होगी और कहानी में कुछ मूलभूत बातों को छोड़कर बाकी सब कुछ नए दौर के हिसाब से बदला गया है.
दिलचस्प बात तो ये है कि अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन 1983 की 'हिम्मतवाला' के एक्शन डायरेक्टर थे और इसके रीमेक में अजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अजय देवगन कहते हैं, "80 का दशक बड़ा दिलचस्प दौर था. मैं उस दौर की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं."
साजिद खान कहते हैं कि वो दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरा यक़ीन करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. उन्होंने बताया कि इस रीमेक के लिए बाकायदा कहानी के और पुरानी हिम्मतवाला के दो गानों के अधिकार खरीदे गए हैं.
फिल्म में हीरोइन की भूमिका के लिए किसी नई अभिनेत्री को चुना जाएगा जिसके नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
1983 में रिलीज़ हुई 'हिम्मतवाला' में जीतेंद्र, श्रीदेवी, अमजद खान, कादर खान, प्राण, असरानी और शक्ति कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बेहद कामयाब साबित हुई थी. इसके गानों को भी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी.
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.