प्रिटी जिंटा बहुत कमाल की डांसर तो नहीं हैं, लेकिन स्टेप्स सीखने में कोई कसर भी नहीं छोड़तीं। उनकी आगामी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में सरोज खान ने भी कुछ गीत कोरियोग्राफ किए हैं।
 |
| prity zinta |
प्रिटी के बारे में सरोज ने कहा 'प्रिटी की स्माइल इतनी प्रिटी और क्यूट है कि हम उसके साथ डबल मेहनत भी हंसते-हंसते कर लेते हैं। उससे गलती हो जाती है और हमारा ध्यान न भी जाए, लेकिन वह खुद हंसने लगती है और बता भी देती है कि उसने गड़बड़ की है।'
प्रिटी भी सीनियर कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम करने से बहुत खुश थीं। इस बारे में ट्विटर पर भेजे एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'इश्क इन पेरिस' के एक सॉन्ग के लिए सरोज जी के साथ काम कर रही हूं। सालों बाद उनके साथ दोबारा जुडऩा बहुत अच्छा लगा। हालांकि, मैं उन्हें बहुत थका देती हूं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.