Home » , , » राजेश खन्ना की सेहत में सुधार, एक-दो दिन में मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी!

राजेश खन्ना की सेहत में सुधार, एक-दो दिन में मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी!


मुम्बई।बीते दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। यह जानकारी अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने दी।

डिम्पल ने बताया, "उनकी सेहत में सुधार है। वह पहले से काफी ठीक हैं। उन्हें एक या दो दिन में अस्पाल से छुट्टी मिल जाएगी।" 69 वर्षीय खन्ना को शनिवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कुछ समय स्वस्थ नहीं हैं।

खन्ना के मैनेजर ने पहले बताया था कि उन्होंने तीन-चार दिन से खाना-पीना छोड़ रखा है। लेकिन अगले ही दिन बांद्रा स्थित अपने घर की बाल्कनी में आकर खन्ना ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया था कि वह स्वस्थ हैं। उनके साथ डिम्पल और उनके दामाद अक्षय कुमार भी थे।

भारत के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले खन्ना इससे पहले अप्रैल में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। तीन-चार दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

डिम्पल ने बताया, "वह थके हुए हैं और कुछ कमजोर हैं और उन्हें लीवर संक्रमण नहीं हुआ है"


akshay kumar ,rajesh-khanna

rajesh-khanna
खन्ना ने हाल ही एक टीवी विज्ञापन में काम किया था। उनके प्रशंसक को प्यार से काका कहकर पुकारते हैं। उन्होंने 'आनंद', 'आराधना', 'दो रास्ते', 'सफर', 'कटी पतंग' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

वर्ष 1973 में उन्होंने डिम्पल से विवाह किया और उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं। वह और डिम्पल 1984 में अलग हो गए थे।

उनकी बड़ी बेटी का विवाह अक्षय कुमार और छोटी बेटी रिंकी का विवाह लंदन के समीर सरन से हुआ है।


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.