Home » , , » सलमान ने कैटरीना की छड़ी से की पिटाई!

सलमान ने कैटरीना की छड़ी से की पिटाई!



salman khan

कैटरीना कैफ के नजदीकी लोग कह रहे हैं कि यह बात झूठ और कोरी गप्प है और किसी मैगजीन वाले ने घर बैठे इस तरह की खबर बना दी है। बात अविश्वसनीय भी लगती है। क्या है ये? आप भी जान लीजिए। एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कैटरीना कैफ की ड्रेस देखी जो काफी छोटी थी। इस बात पर सल्लू गुस्सा हो गए और उन्होंने छड़ी से कैट की पिटाई कर दी। गालियां भी बकी। यह बात फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरा घटी। सलमान को गुस्सा देख कैटरीना घबरा गईं। पास ही में करीना कपूर शूटिंग कर रही थीं। जब उन्हें पता चला तो वे वहां पहुंची और सल्लू को शांत कराया। कैटरीना के नजदीकी लोग इसे बकवास बता रहे हैं। उनके मुताबिक सलमान महिलाओं की इज्जत करते हैं और उनसे कभी दुर्व्यवहार नहीं कर सकते। कैटरीना की पिटाई करने वाली बात तो सरासर झूठ है। दोनों में अच्छी पटती है और वे ‘एक था टाइगर’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। कैटरीना के दोस्तों के मुताबिक वे इस मामले में सफाई देकर अपना समय व्यतीत नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें और भी बहुत सारे काम है।
katreena kaif

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.