Home » , , » आमिर की 'तलाश' में रजनीकांत का आइटम सांग!

आमिर की 'तलाश' में रजनीकांत का आइटम सांग!


rajnikantha
दक्षिण भारत के सुपर सितारे रजनीकांत मि. पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म तलाश में एक आइटम सांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रजनी इस आइटम सांग के लिए 15 करोड़ की भारी-भरकम रकम ले रहे हैं। इस हिसाब से यह अब तक का सबसे महंगा आइटम सांग होगा। उल्लेखनीय है कि यह किसी भी हिन्दी फिल्म में रजनीकांत का पहला आइटम सांग होगा। आइटम सांग में रजनीकांत की फीस के अलावा भी करोड़ों रुपए इसे फिल्माने में लगेंगे।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.