Home » , , » सोनाक्षी सिन्हा को प्रभुदेवा ने पिलाई भांग

सोनाक्षी सिन्हा को प्रभुदेवा ने पिलाई भांग



sonakshi sinha
राउडी राठौर की शूटिंग के दौरान ही फिल्म की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक प्रभुदेवा में बेहतरीन ट्यूनिंग हो गई और सोनाक्षी पर प्रभु अपना इतना हक समझने लगे हैं कि उन्होंने सोनाक्षी को बिना बताए ही भांग पिला दी। प्रभुदेवा ने ऐसा इसलिए किया ताकि ‘ओह माय गॉड’ के एक गाने में सोनाक्षी स्वाभाविक लगे। ओह माय गॉड का निर्माण अक्षय कुमार कर रहे हैं। राउडी राठौर से बने अच्छे संबंधों का लाभ उठाते हुए खिलाड़ी कुमार ने अपना दांव चला और सोनाक्षी को एक गाने के लिए राजी कर लिया। प्रभु देवा से कहा कि न केवल उन्हें इस गाने में डांस बल्कि कोरियोग्राफी भी करना है। प्रभुदेवा और सोनाक्षी दोनों राजी हो गए। इस गाने के बोल हैं ‘गो गो गोविंदा’ और यह गोकुल अष्टमी का गाना है। प्रभुदेवा चाहते थे कि इस गाने में थोड़ा पागलपन, थोड़ी मस्ती आए। सोनाक्षी बिंदास होकर नाचे। प्रभु जानते हैं कि सोनाक्षी किसी भी किस्म के नशे से दूर हैं। उन्होंने गाने की खातिर ठंडाई बनवाई और पूरी यूनिट वालों को पिलवाई। सोनाक्षी की ठंडाई में थोड़ी सी भांग मिला दी गई। उसके बाद सोनाक्षी जमकर नाची और जैसे एक्सप्रेशन और डांस प्रभुदेवा चाहते थे वे उन्हें मिल गए।
sonakshi sinha

Share this article :

1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.