अभिनेता ओमपुरी ने कहा, अन्ना साधारण और सच्चे आदमी, लोगों ने मेरे बयान का गलत मतलब निकाला
जयपुर. अन्ना आंदोलन के दौरान अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे अभिनेता ओमपुरी ने कहा है कि लोगों ने उनके बयान को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया था। उन्होंने अन्ना को अन्ना को कम पढ़ा लिखा कहा था, अनपढ़ नहीं।
आंदोलन को समर्थन देने के सवाल पर ओमपुरी ने स्पष्ट किया कि सरकारी तंत्र और निजी जिंदगी में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अन्ना ने आंदोलन किया था। इसलिए मैं उनके साथ रहा। वे बिल्कुल सीधे, सच्चे और साधारण व्यक्तित्व के धनी है।
ओमपुरी को मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टॉफ हॉल में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेने आए थे।उन्होंने ने कहा कि अन्ना की बातों को सरकार ने 70 प्रतिशत तक माना, लेकिन वे पूरे 100 प्रतिशत तक अपनी बात मनवाना चाहते है। देखते है कब एक सच्चे आदमी की जीत होती है।
अब सिनेमा के लिए टाइम
एनएसडी पास करने के साथ ही सिनेमा की ओर बढ़ा। काम मिला तो यहीं का होकर रह गया। सिनेमा को पूरा टाइम देने से थिएटर नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि थिएटर को धोखा दे रहा हूं, बल्कि अब सिनेमा के जरिए समाज को संदेश दे रहा हूं।
आशुतोष का हिन्दी में कोई जवाब नहीं
ओमपुरी ने अभिनेता आशुतोष राणा की तारीफ करते हुए कहा कि वे शुद्ध हिन्दी बोलते है। मैं भी उनसे हिंदी सीखने को कोशिश कर रहा हूं। वे बुद्धिजीवी वर्ग में बैठे तो सही है, पर सामान्य लोगों के बीच बैठते है तो समस्या आ सकती है। वैसे भाषा सरल और सभ्य होनी चाहिए।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.