Home » , » शाहरुख-अजय : युद्ध हुआ तेज

शाहरुख-अजय : युद्ध हुआ तेज


इस दिवाली पर शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्म रिलीज होने वाली हैं। शाहरुख द्वारा अभिनीत फिल्म का‍ निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे हैं और इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। 
इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स कर रहा है। दूसरी ओर अजय देवगन खुद ‘सन ऑफ सरदार’ बना रहे हैं जिसमें सोनाक्षी सिन्हा उनकी हीरोइन हैं। 

Shahrukh Khan and Ajay Devgan
दिवाली पर फिल्म के व्यवसाय में काफी इजाफा होता है। आम दिनों में रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में दिवाली पर यदि फिल्म रिलीज की जाए तो लगभग बीस प्रतिशत ‍ज्यादा व्यवसाय होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमाम बड़े निर्माता दिवाली पर अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। 

शाहरुख खान और यश राज फिल्म्स ने अपनी कई फिल्में दिवाली पर रिलीज की है। दूसरी ओर अजय देवगन की भी दिवाली पर रिलीज फिल्में सफल हुई हैं। दिवाली में अभी तो काफी समय है, लेकिन यश राज फिल्म्स ने अभी से थिएटर्स बुक कर लिए हैं। 

यश राज फिल्म्स की ‘एक था टाइगर’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वितरकों और प्रदर्शकों को कह दिया गया है कि दिवाली पर भी उनकी रिलीज होने वाली फिल्मों को इतने ही थिएटर्स और शो देना होंगे। 

‘एक था टाइगर’ सोलो रिलीज है। इसलिए ‍इस फिल्म को ज्यादा सिनेमाघर और शो मिलेंगे। दूसरी ओर दिवाली पर दो फिल्म रिलीज होने वाली हैं, इसलिए सिनेमाघर मालिक दोनों फिल्मों को बराबर शो और थिएटर में बांटने वाले थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ‘एक था टाइगर’ के जरिये दबाव बनाया जा रहा है और शाहरुख वाली फिल्म को ज्यादा महत्व देने के लिए कहा गया है। 

अजय की तुलना में शाहरुख वाली फिल्म को ज्यादा शो और सिनेमाघर मिलेंगे। महत्वपूर्ण शो टाइम भी यश राज फिल्म्स की फिल्म को मिलेंगे। ऐसे में अजय के लिए राह कठिन की जा रही है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.