![]() |
| dipeeka padukone |
दीपिका पादुकोण महिला केंद्रित फिल्में करना चाहती हैं और उनका मानना है कि शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही उनकी फिल्म ‘कॉकटेल’ से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
दीपिका ने कहा कि मैं महिला केंद्रित भूमिका करना चाहूंगी। वास्तव में मुझे लगता है कि वेरॉनिका (कॉकटेल में दीपिका का किरदार) का किरदार ऐसा ही है। मेरे ख्याल से मेरी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है।
होमी अडजानिया निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और डायना पेंटी हैं। दीपिका का कहना है कि फिल्म ‘लव आज कल’ के बाद सैफ के साथ उनकी जोड़ी का बनना महज एक इत्तेफाक है।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ चीजें ऐसे ही हो जाती हैं और 'कॉकटेल' दूसरी रोमांस से भरी हास्य फिल्म है जो हम साथ कर रहे हैं। सब कुछ महज इत्तेफाक है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.