एक था टाइगर के रिलीज में कुछ ही घंटे शेष हैं और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये बात सही लग रही है कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। सौ करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म के लिए मामूली बात है। सबसे अहम सवाल तो ये है कि क्या ये फिल्म दो सौ करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो पाएगी?
![]() |
| salman khan and kartina kaif |
![]() |
| salman khan and kartina kaif |
एक था टाइगर से दो सौ करोड़ की आशा इसलिए की जा सकती है क्योंकि इस फिल्म को बेहद शानदार सप्ताह मिला है। 15 अगस्त को ये रिलीज हो रही है और पूरे देश में इस दिन छुट्टी रहती है। फिल्म के क्रेज को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार भी इसको अच्छे-खासे दर्शक मिलेंगे। इसके बाद वीकेंड और फिर ईद की छुट्टी। साथ ही फिल्म के टिकट दरों में भी इजाफा हुआ है, जिसका लाभ भी फिल्म को मिलेगा।
सलमान की फिल्म देखने के लिए दर्शक इसलिए भी उतावले हो रहे हैं क्योंकि लगभग एक वर्ष उनकी कोई फिल्म आ रही है। कैटरीना कैफ और यशराज फिल्म्स भी इसका प्रमुख आकर्षण है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी अच्छा रिस्पांस मिला है।
यदि बॉडीगार्ड जैसी सामान्य कही जाने वाली फिल्म को सलमान अपने बलबूते पर 148 करोड़ के आंकड़े तक ले जा सकते हैं तो एक था टाइगर के लिए 200 करोड़ मामूली बात नहीं है। बॉलीवुड के कई दिग्गज प्रोड्यूसर्स और ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि सलमान अपनी स्टार वैल्यू के जरिये सवा से डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े तक फिल्म को आसानी से पहुंचा देंगे, इसके बाद का सफर फिल्म अपनी गुणवत्ता के आधार पर तय करेगी।
कुछ रिकॉर्ड जो एक था टाइगर तोड़ सकती है उनमें प्रमुख हैं- रिलीज वाले दिन सर्वाधिक कलेक्शन, एक ही दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन और एक सप्ताह में सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड। सलमान की फैन फालोइंग, लोकप्रियता और फिल्म के क्रेज को देख कहा जा सकता है कि दो सौ करोड़ टाइगर के लिए मुश्किल बात नहीं है।
बॉलीवुड की टॉप टेन फिल्म (भारत में थिएटर्स के कलेक्शन के आधार पर)
1) थ्री इडियट्स
2) बॉडीगार्ड
3) दबंग
4) अग्निपथ
5) राउडी राठौर
6) रेडी
7) गजनी
8) डॉन 2
9) हाउसफुल 2
10) गोलमाल 3



0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.