Home » , » 'अमेरिकन आइडल' की जज नहीं बनेंगी केटी पेरी

'अमेरिकन आइडल' की जज नहीं बनेंगी केटी पेरी


लास एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने 'अमेरिकन आइडल' शो के नए संस्करण में जज की भूमिका के लिए मेहनताने के रूप में दी जाने वाली दो करोड़ डॉलर की पेशकश ठुकरा दी है. एक सूत्र के मुताबिक शो के निर्माता 27 वर्षीय पेरी को इसका हिस्सा बनाने के लिए उत्सुक थे और उन्हें एक साल लम्बे करार के लिए दो करोड़ डॉलर की पेशकश की थी. वेबसाइट 'यूएसमैग्जिन डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "उन्हें जज की भूमिका के लिए लेने की कोशिश की जा रही थी. वे उन्हें वास्तव में लेना चाहते थे." लेकिन पेरी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अब कार्यक्रम के प्रबंधक उनकी जगह जेनिफर लोपेज, स्टीवन टेलर और रैंडी जैकसन को लिए जाने की कोशिश कर रहे हैं.
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.