Home » , , » प्रियंका और करीना का जोरदार याराना

प्रियंका और करीना का जोरदार याराना


फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर प्रियंका और करीना का जोरदार याराना देखने को मिला। हालांकि मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' के सेट पर करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा को गले मिलते देखना कई लोगों की हैरानी का सबब साबित हुआ। सेट पर पहुंचते ही सबसे पहले प्रियंका, करीना से मिलीं, फिर दूसरे क्रू मेंबर्स से मिलीं और फिर मधुर से। हालांकि करीना के लिए भी प्रियंका का आना किसी सरप्राइज से कम नहीं था। खबर है कि प्रियंका चोपड़ा बिन बुलाए मेहमान की तरह फिल्म हीरोइन की शूटिंग में पहुंची थी। सेट पर पहुंच कर प्रियंका ने न सिर्फ करीना कपूर को गले लगाया बल्कि फिल्म की शूटिंग भी देखी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.