Home » , » B'DAY SPECIAL: 'खेल-खेल में' हुआ प्यार और नीतू-ऋषि ने कर ली शादी

B'DAY SPECIAL: 'खेल-खेल में' हुआ प्यार और नीतू-ऋषि ने कर ली शादी


नीतू सिंह और ऋषि कपूर के बारें में कहा जाता है कि दोनों बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी है. दोनों को ही फिल्म में काम करने के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया और 1979 में शादी कर ली. ऋषि कपूर ने 4 सितंबर,2012 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। आइए, हम तस्वीरों के जरिए उनकी शादीशुदा जिंदगी पर एक नजर डालते हैं:





ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने सबसे पहले फिल्म 'जहरीला इंसान' में साथ काम किया, लेकिन इस फिल्म के दौरान दोनों बस को-आर्टिस्ट ही रहे। इससे आगे बात नहीं बढ़ी। हालांकि दोनों के दिलों मिले फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग के दौरान। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को इस बात का अहसास हो गया कि इनके बीच कुछ-कुछ चल रहा है
उसके बाद दोनों की लगातार कई फिल्में आई, जैसे -'रफू चक्कर', 'दूसरा आदमी',' कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथनी'आदि।
इसी दौरान ऋषि कपूर का नाम कई हीरोइनों के साथ जरूर जुड़ा, लेकिन नीतू सिंह ही ऋषि कपूर की पत्नी बनीं। ऋषि कपूर ने सगाई से पहले सार्वजनिक रूप से कभी नीतू से अपने प्यार को नहीं स्वीकारा, लेकिन नीतू ने कभी अपने प्यार को नहीं छुपाया।
दोनों ने 1979 में सगाई कर ली. अपने परिवार के लिए नीतू सिंह ने अपने चमकदार कॅरियर को जैसे छोड़ ही दिया था पर अपने पति के साथ काम करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. इसी वजह से वह ज्यादातर अपने पति ऋषि कपूर के साथ ही फिल्मों में नजर आई हैं.
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.