Home » , »









करीना कपूर ने मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म हिरोइन में बिंदास लव मेकिंग सींस दिए हैं। यही नहीं इस फिल्म में करीना जमकर सिगरेट और शराब पीती और तीखे डायलॉग बोलते नजर आएंगी।हिरोइन के इस बोल्ड अवतार पर करीना का कहना है कि चूंकि यह फिल्म बॉलीवुड और ग्लैमर से जुड़े विषय पर बनी है जिसमें बोल्ड सीन और किरदार कहानी की मांग है। गौरतलब है कि सिगरेट और शराब वाले कुछ दृश्यों पर सेंसर से लेकर कई जगह आपत्ति भी उठाई गई है। पर मधुर और करीना का मानना है कि यह कोई सही मुद्दा नहीं और उन्होंने इस पर सेंसर का निर्णय आने की प्रतीक्षा करने को कहा है। हिरोइन में करीना ने न केवल बोल्ड सींस दिए हैं बल्कि बेहद तीखे डायलॉग भी बोले हैं। करीना के एक डायलॉग ने तो काफी विवाद भी खड़ा किया है। इस फिल्म में करीना एक डायलॉग कि हिरोइन ने गाड़ी ली, तो बिजनेसमैन ने गिफ्ट की, डायमंड रिंग पहनी तो एंगेजमेंट हो गई, हॉस्पिटल गई तो एबॉर्शन हो गया... और अगर वह दुबई गई, तो उसका रेट कार्ड बन जाता है....।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.