Home » , » बिग बॉस 6 : सलमान ले रहे हैं 4 करोड़ रु. प्रति एपिसोड!

बिग बॉस 6 : सलमान ले रहे हैं 4 करोड़ रु. प्रति एपिसोड!


पिछले तीन वर्षों में सलमान खान के स्टाडरम में जबरदस्त उछाल आया है जिसका फायदा बिग बॉस वाले भी उठा रहे हैं। लगातार तीसरी बार सलमान इस शो के होस्ट बने हैं। इस बार वे पूरा टाइम इस शो को देंगे और सप्ताह में दो बार नजर आएंगे। 

पिछले सीजन जहां सलमान लगभग तीन करोड़ रुपये प्रति एपिसोड लेते थे, वही इस बार उन्होंने अपनी प्राइस को बढ़ा दिया है। शो से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान ने इस सीजन में अपनी फीस बढ़ाकर चार करोड़ रुपये प्रति एपिसोड कर दी और शो के निर्माता तुरंत इसके लिए राजी हो गए। 

Salman khan
यह सलमान का ही जादू है कि इस बार बिग बॉस शो का टाइम बदला गया है और सप्ताह में तीन दिन इसकी टक्कर हिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से होगी।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.