यशराज फिल्म्स वाले अपनी फिल्म की कहानी को सीने से लगाकर रखते है और उतनी ही बताते हैं कि जितनी जरूरत होती है। फिल्म की शूटिंग के दौरान तो कई बार कलाकारों को भी फिल्म की कहानी पता नहीं होती है। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की शूटिंग के दौरान सिर्फ शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा को कहानी पता थी।
दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘जब तक है जान’ की कहानी को भी छिपाया जा रहा है। पहले चर्चा थी कि यह यश चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘दाग’ का रीमेक है, लेकिन इस बात का खंडन किया गया।
अब ताजा चर्चा है कि ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान के डबल रोल हैं। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये अनुमान लगाए गए हैं। शाहरुख इसमें फौजी की ड्रेस में भी नजर आते हैं तो दूसरी ओर हाथ में गिटार लिए गाने भी गाते हैं। एक इंसान भी ये दोनों काम कर सकता है, लेकिन बॉलीवुड में चर्चा है कि किंग खान ने डबल रोल निभाए हैं। फिलहाल इस बात को लेकर यशराज फिल्म्स ने चुप्पी साध रखी है।
![]() |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.