सनी लियोन को समझ में आ गया है कि यहां टिके रहना है तो एक्टिंग के बजाय लटकों-झटकों पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए बजाय वे अभिनय सुधारने के डांस सीखने पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इन दिनों वे शबीना खान से डांस सीख रही हैं और सनी की तारीफ करते हुए शबीना कहती हैं कि सनी बेहद अच्छी स्टुडेंट है और डांस सीखने के लिए अपना सौ प्रतिशत दे रही हैं।
![]() |
| sunny leone |
सनी इस बात से इंकार करती हैं कि वे कोई आइटम नंबर करने जा रही हैं इसलिए इतनी तैयारी कर रही हैं। उनके मुताबिक वे कांट्रेक्ट से बंधी हुई हैं और चाह कर भी आइटम नंबर नहीं करना चाहती हैं। पता नहीं किसने सनी को कांट्रेक्स से बांध रखा है।
सनी की दूसरी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म की निर्माता एकता कपूर का मानना है कि सनी में कंप्लीट हीरोइन की सारी क्वालिटी मौजूद हैं बस उन्हें थोड़ा निखारने की जरूरत है।


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.