Home » , » अनुराग बनाएंगे बिग बी और जूनियर बी की जोड़ी

अनुराग बनाएंगे बिग बी और जूनियर बी की जोड़ी


abhishek-amithabh
बॉलिवुड का हर छोटा-बड़ा स्टार कुछ डिफरेंट करना चाहता है, लेकिन दिक्कत उन स्टार्स के लिए है, जो पहले से ही कुछ अलग करते आए हैं। ऐसे में उनके लिए वाकई कुछ हटकर दिखाना चैलेंजिंग होता है। अब बिग बी को ही ले लीजिए। उन्हें भी कुछ ऐसा करने की तलाश है, जैसा उन्होंने पहले नहीं किया हो। बिग बी के लिए अच्छी बात यह है कि अनुराग कश्यप उनके लिए कुछ ऐसा पेश करने का प्लान कर रहे हैं। जब हमने इस बारे में अमिताभ से पूछा, तो उन्होंने बात गोलमोल कर दी और कहा, 'मुझे लगता है अनुराग कुछ प्लान तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इस बारे में आप उनसे खुद बात ही करें।' दरअसल, अनुराग के दिमाग में बिग को लेकर एक खास फिल्म बनाने की प्लैनिंग चल रही है। सूत्रों की मानें, तो ऐसा रोल होगा जो बिग बी ने शायद ही कभी किया हुआ। एकदम हटकर।वैसे, यह रोल इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसमें न सिर्फ बिग बी, बल्कि जूनियर बी भी होंगे। सूत्र बताते हैं कि अनुराग जो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, वह कोई फादर-सन स्टोरी नहीं होगी, लेकिन दोनों ने ही इस तरह का रोल पहले प्ले नहीं किया है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.