Home » » फिल्मकार यश चोपड़ा का निधन

फिल्मकार यश चोपड़ा का निधन


फिल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा का रविवार को निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। डेंगू से पीड़ित चोपड़ा पिछले कई दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार में पत्नी पामेला चोपड़ा, पुत्र आदित्य और उदय हैं।

yesh chopra
27 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के लाहौर में जन्मे चोपड़ा ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया था और शाहरुख खान को एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म निर्देशक के रूप में 'जब तक है जान' उनकी आखिरी फिल्म है और इसके बाद फिल्मों का निर्देशन नहीं करेंगे। यश चोपड़ा कई बेहतरीन और हिट फिल्में दीं। 

यश चोपड़ा का परिवार चाहता था कि वे इंजीनियर बने और लंदन जाने के लिए उनका पासपोर्ट भी तैयार हो चुका था, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था और वे फिल्म इं‍डस्ट्री से जुड़ गए।

निर्देशक के रूप में यश चोपड़ा की पहली फिल्म थी 1959 में आई 'धूल का फूल'। इसके बाद उन्होंने 1965 'वक्त' बनाई जो सुपर हिट गई। यह बॉलीवुड की पहली मल्टी स्टार फिल्म थी।

1973 में यशराज फिल्म प्रोडक्शन शुरू हुआ था और तब उसके बैनर तले बनी पहली फिल्म थी 'दाग'। इसके बाद दीवार (1975), कभी कभी (1976), त्रिशूल (1978), सिलसिला (1981), मशाल (1984), विजय (1988), चांदनी (1989), लम्हे (1991), डर (1993), दिल तो पागल है (1997), वीरजारा (2004, जब तक है जान (2012 प्रदर्शित होना बाकी)

बॉलीवुड के महानतम फिल्मकारों में से एक यश चोपड़ा ने 5 दशक से ज्यादा समय तक राज किया। उन्होंने 50 ‍से ज्यादा फिल्में बनाई और उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया। इनमें 6 राष्ट्रीय पुरस्कार, 11 फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। 

यश चोपड़ा को भारत सरकार ने 'दादा साहब फालके' पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि हिंदी फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2005 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान से नवाजा गया।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.