![]() |
| www.marketregistration.com
मुंबई। अनिल कपूर जितने अच्छे अभिनेता हैं, उतने ही अच्छे पिता भी हैं। इसीलिए वह अपनी बेटी सोनम कपूर के करियर ग्राफ के रुक जाने से कहीं चिंतित भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी लाडली के करियर को पटरी पर लाने का मन बना लिया है।
खबर है कि अनिल कपूर, रेखा अभिनीत फिल्म खूबसूरत का रीमेक बनाने का विचार कर रहे हैं। इसमें उनकी बेटी रेखा वाला किरदार निभाएगीं। हालाकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
लेकिन यदि ऐसा होता भी है तो सोनम क्या रेखा की बराबरी कर पाएगी, यह एक बड़ा सवाल है
दरअसल खूबसूरत फिल्म में रेखा का बिंदास किरदार बड़े परदे पर दोबारा जीवट करने के लिए सोनम को खासी मेहनत करनी होगी। रेखा बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक है कि जिनके अभिनय की मिसाल दी जाती है।
वहीं सोनम को बॉलीवुड में आए कुछ ही समय हुआ है, वहीं उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर कुछ नहीं कर सकीं। मौसम, दिल्ली 6, सांवरिया, आएशा, प्लेयर उनकी कुछ ऐसी ही फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।
ऐसे में यदि अनिल कपूर सोनम को रेखा का किरदार निभाने का एक बड़ा टास्क देते हों तो उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए कुछ बारीकियां भी सोनम को सिखानी होंगी।
|
सोनम कर पाएंगी रेखा की बराबरी!
Posted by Shashank shekhar
Posted on 23:41
with No comments


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.