Home » , , » प्रियंका ने ऐसा क्यों किया ?

प्रियंका ने ऐसा क्यों किया ?



नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मेमोरी काफी अच्छी है। इसका जीता-जागता प्रमाण है उनका पहला सोलो गाना 'इन माई सिटी..', जिसके पूरे बोल प्रियंका ने न सिर्फ याद किए बल्कि लाइव परफॉर्म भी किया था। जैसे-जैसे इस गाने का वीडियो टीवी पर आता गया, वैसे-वैसे इस गाने को सफलता मिली, लेकिन कुछ लोगों ने प्रियंका पर पॉप स्टार रिहाना की भोंडी नकल करने का आरोप भी लगाया।

हालांकि प्रियंका को पहले भी आलोचना से फर्क नहीं पड़ता था, इस बार भी नहीं पड़ा लेकिन एक नाम है जिससे प्रियंका को फर्क पड़ता है और वे हैं शाहरुख खान। पिछले दिनों एक साक्षात्कार में जब प्रियंका साल 2012 की सर्वाधिक हिट फिल्मों के लीड किरदारों के नाम बता रही थीं, तो वे शाहरुख खान की हिट फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख के किरदार का नाम लेना भूल गई। जब प्रियंका को अपनी गलती का अंदाजा हुआ, तब तक देर हो चुकी थी और उन्होंने मीडिया के सामने यह बात भी कह डाली कि उन्होंने यशराज बैनर की यह फिल्म नहीं देखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका और शाहरुख की दोस्ती के बारे में सबको पता है। ऐसे में प्रियंका का शाहरुख का नाम भूल जाना स्वाभाविक नहीं है। हो सकता है कि मीडिया के सामने शाहरुख से अपनी दूरी दर्शाने के लिए प्रियंका ने यह बात कही हो। लेकिन जानने वाले सब कुछ जानते हैं कि ऐसा पीसी ने क्यों किया?

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.