फिल्म ओम शांति ओम में अपने मजाक मामले को लेकर अभिनेता मनोज कुमार आज निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल और अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मनोज कुमार ने अँधेरी अदालत में अर्जी दी है। इस केस की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को है। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।
विवाद है कि फिल्म ओम शांति ओम जापान में आपत्तिजनक सीन के साथ प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में पुराने हीरो मनोज कुमार का मजाक उड़ाया गया जिसे लेकर भारत में पहले विवाद में उठा था जिसे बाद में आपसी समझौते से फिल्म से हटा दिया गया था। पर जापान में प्रदर्शन के दौरान नहीं हटाए गए। जिसे लेकर मनोज कुमार नाराज हैं और इसके लिए वह 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करेंगे।
मनोज कुमार का कहना है कि शाहरुख और फराह खान ने उनके साथ-साथ कोर्ट के सामने किए अपने वायदे को भी पूरा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले जब इस फिल्म के सीन को लेकर आपत्ति जताई थी तब इसे वापस ले लिया था।
शाहरुख और उनकी कंपनी के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही भी हो सकती है क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे फिल्म के सभी प्रिंटों और प्रसारण सामग्रियों से उन दृश्यों को हमेशा के लिए हटाने के लिए कहा था।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.