BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
कृष-3 का ऑफिशियल ट्रेलर लांच होते ही हिट हो गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे यू-ट्यूब पर अब तक करीब 16 लाख लोग देख चुके हैं। राकेश रोशन की कोई मिल गया सीरिज की यह तीसरी फिल्म इस बार दीपावली के मौके पर 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। लोगों में ट्रेलर के लिए उत्साह को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म इस सीरिज की पिछली फिल्मों की तरह सुपरहिट होगी और सौ करोड़ी क्लब में अपनी जगह बनाएगी।
यह भी माना जा रहा है फिल्म के एक्शन सीन हॉलीवुड की टक्कर के होंगे, ट्रेलर में ऐसे कुछ सीन्स की झलक भी दी गई है। फिल्म अभिनेता ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन मानते हैं कि फिल्म में हॉलीवुड के टक्कर के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। दर्शकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.