Home » » जैक्सन के रोल के लिए छिड़ा विवाद-Casting Of Joseph Fiennes As Michael Jackson

जैक्सन के रोल के लिए छिड़ा विवाद-Casting Of Joseph Fiennes As Michael Jackson


क्या हॉलीवुड और ब्रिटेन की टीवी इंडस्ट्रीज में रंगभेद हो रहा है? ऑस्कर अवॉर्ड के लिए लगातार दूसरे साल किसी अश्वेत का नामांकन ना होने का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि माइकल जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत कलाकार को चुने जाने से नया विवाद खड़ा हो गया है. बुधवार को ब्रिटिश सैटेलाइट टीवी चैनल स्काई आर्ट्स ने जैसे ही ये एलान किया चैनल के कॉमेडी शो में अफ्रीकन-अमेरिकन पॉप स्टार माइकल जैक्सन का किरदार ब्रिटिश एक्टर जोसेफ फिनेस निभाएंगे , नया विवाद खड़ा हो गया. अश्वेत माइकल जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत अभि‍नेता क्यों? हॉलीवुड में नस्लीय समानता और रंगभेद की लड़ाई लड़ रहे लोगों को ये बात पच नहीं रही कि अश्वेत माइकल जैक्सन के किरदार के लिए किसी श्वेत अभिनेता को क्यों चुना गया? क्यों किसी अश्वेत कलाकार को इस अवसर से वंचित रखा गया? ऑस्कर नामंकनों में अश्वेत कलाकार को नहीं चुना दरअसल, जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत कलाकार को चुनने के विवाद से ठीक पहले ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर भी ऐसा ही विवाद खड़ा हुआ है. ऑस्कर पुरस्कारों के लिए एक भी अश्वेत कलाकार का नामांकन ना होने पर अभिनेता विल स्मिथ, निर्देशक स्पाइक ली और अभिनेत्री जाडा पिंकेथ स्मिथ जैसी हॉलीवुड के अश्वेत सितारों ने ऑस्कर के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. दरअसल ये लगातार दूसरा साल है जब ऑस्कर नामंकनों में एक भी अश्वेत कलाकार को नहीं चुना गया.
Casting Of Joseph Fiennes As Michael Jackson
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.