मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
क्या हॉलीवुड और ब्रिटेन की टीवी इंडस्ट्रीज में रंगभेद हो रहा है? ऑस्कर अवॉर्ड के लिए लगातार दूसरे साल किसी अश्वेत का नामांकन ना होने का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि माइकल जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत कलाकार को चुने जाने से नया विवाद खड़ा हो गया है.
बुधवार को ब्रिटिश सैटेलाइट टीवी चैनल स्काई आर्ट्स ने जैसे ही ये एलान किया चैनल के कॉमेडी शो में अफ्रीकन-अमेरिकन पॉप स्टार माइकल जैक्सन का किरदार ब्रिटिश एक्टर जोसेफ फिनेस निभाएंगे , नया विवाद खड़ा हो गया.
अश्वेत माइकल जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत अभिनेता क्यों?
हॉलीवुड में नस्लीय समानता और रंगभेद की लड़ाई लड़ रहे लोगों को ये बात पच नहीं रही कि अश्वेत माइकल जैक्सन के किरदार के लिए किसी श्वेत अभिनेता को क्यों चुना गया? क्यों किसी अश्वेत कलाकार को इस अवसर से वंचित रखा गया?
ऑस्कर नामंकनों में अश्वेत कलाकार को नहीं चुना
दरअसल, जैक्सन के किरदार के लिए श्वेत कलाकार को चुनने के विवाद से ठीक पहले ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर भी ऐसा ही विवाद खड़ा हुआ है. ऑस्कर पुरस्कारों के लिए एक भी अश्वेत कलाकार का नामांकन ना होने पर अभिनेता विल स्मिथ, निर्देशक स्पाइक ली और अभिनेत्री जाडा पिंकेथ स्मिथ जैसी हॉलीवुड के अश्वेत सितारों ने ऑस्कर के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. दरअसल ये लगातार दूसरा साल है जब ऑस्कर नामंकनों में एक भी अश्वेत कलाकार को नहीं चुना गया.
Casting Of Joseph Fiennes As Michael Jackson
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.