मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' सूची में शामिल होकर काफी खुश हैं. श्रद्धा का कहना है कि उनके लिए एक प्रेरणा है, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
अभिनेत्री ने अपने एक बयान में कहा, 'इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होकर इस स्थान तक पहुंचना आसान नहीं था. मैं इससे काफी खुश हूं और इस प्रेरणा से आगे बढ़ने के लिए अग्रसर हूं.'
इस सूची में शामिल श्रद्धा बॉलीवुड का एकमात्र चेहरा हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और विदेशी कलाकार लियाम हैम्सवर्थ भी शामिल हैं.
श्रद्धा दूसरी बार फोर्ब्स मैगजीन की सूची में शामिल हुई हैं. इससे पहले वह 2015 में 100 भारतीय हस्तियों की सूची में 57वें स्थान पर थीं. श्रद्धा की आने वाली फिल्में 'रॉक ऑन 2' और 'बागी' हैं.
Keywords : Shradha kapoor, Forbes 30 Under 30 Asia list, Forbes magazine, shradha kapoor movies, Rock on 2,श्रद्धा कपूर, फोर्ब्स मैगजीन, फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया,

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.