Home » , , , , » सूरज और मावरा के बीच दोस्ती, झूठी खबर हैं - The friendship between the Suraj and Mavra are misinformation

सूरज और मावरा के बीच दोस्ती, झूठी खबर हैं - The friendship between the Suraj and Mavra are misinformation

अभिनेता सूरज पंचोली ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ अपने संबंधों को लेकर उठ रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि उन दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज फिल्म 'सनम तेरी कसम' की अभिनेत्री मावरा के साथ डेटिंग कर रहे हैं. एक अन्य खबर के मुताबिक मावरा की फिल्म के प्रचार के लिए दोनों का संबंध जोड़ा जा रहा है. सूरज ने शुक्रवार  को ट्विटर पर इन खबरों को अफवाह बताया.

सूरज ने लिखा , 'मावरा होकेन और मेरे बारे में ये खबरें झूठी हैं. मैं नहीं जानता कि कुछ लोगों को ये विचार कहां से आते हैं.' सूरज हाल ही में एक संगीत वीडियो 'जीएफ बीएफ' में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नाडीस भी थीं.

Keywords : Sooraj pancholi, Mawra, affair, sooraj pancholi movies, sooraj panchlo affair, सूरज पंचोली,  मावरा होकेन, बॉलीवुड, सूरज पंचोली अफेयर
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.