मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अभिनेता सूरज पंचोली ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ अपने संबंधों को लेकर उठ रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि उन दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज फिल्म 'सनम तेरी कसम' की अभिनेत्री मावरा के साथ डेटिंग कर रहे हैं. एक अन्य खबर के मुताबिक मावरा की फिल्म के प्रचार के लिए दोनों का संबंध जोड़ा जा रहा है. सूरज ने शुक्रवार को ट्विटर पर इन खबरों को अफवाह बताया.
सूरज ने लिखा , 'मावरा होकेन और मेरे बारे में ये खबरें झूठी हैं. मैं नहीं जानता कि कुछ लोगों को ये विचार कहां से आते हैं.' सूरज हाल ही में एक संगीत वीडियो 'जीएफ बीएफ' में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नाडीस भी थीं.
Keywords : Sooraj pancholi, Mawra, affair, sooraj pancholi movies, sooraj panchlo affair, सूरज पंचोली, मावरा होकेन, बॉलीवुड, सूरज पंचोली अफेयर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.