मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, बॉलीवुड की ट्रांस वुमन एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने 11 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा से निजी समारोह में की शादी कर ली है।
खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। रमणीक भोपाल के बिजनेसमैन हैं।बॉबी 43 साल की हैं और रमणीक (बॉबी से 15 साल छोटे) 28 साल के हैं। दोनों ने भोपाल में अपार्टमेंट लिया है और शिफ्ट होने का प्लान कर रहे हैं।
2010 में बॉबी डार्लिंग ने जेंडर चेंज कराया था। उनका असली नाम पंकज शर्मा था जो अब पाखी शर्मा हो गई हैं। बॉबी 'बिग बॉस' के पहले सीजन में नजर आ चुकी हैंइसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैं।
बॉबी डार्लिंग ने शादी कर ली-Actress Bobby Darling Marries Boyfriend Ramneek Sharma

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.